UP Board Exam 2021: यूपी में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित, सभी स्कूल भी 15 मई तक बंद

डीएन संवाददाता

कोरोना संक्रमण के बढते संकट के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैें। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी ने आज सुबह वर्चुअल मीटिंग कर लिया स्थिति का जायजा
सीएम योगी ने आज सुबह वर्चुअल मीटिंग कर लिया स्थिति का जायजा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढते कोरोना संकट के मद्देनजर राज्य सरकार ने इस साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 15 मई तक 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद किये जाने के आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। 

यह भी पढ़ें: Corona Update in Delhi: कोरोना की लहर के बीच सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू

यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को बरेली में बोर्ड परीक्षाएं स्थिगित करने की जानकारी दी। माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं की नई तारीख 20 मई के बाद तय होगी जबकि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी 15 मई तक टाल दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: Corona Alert in UP: यूपी के इन जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में भी बड़ा बदलाव, जानिये कब तक रहेंगी पाबंदियां

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बरेली के एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के ऑनलाइन संबोधन के दौरान  कहा कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को भी 20 मई तक के लिए स्थगित किया जा रहा है। इसी तरह विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं और ऑनलाइन कक्षाओं को 15 मई तक लिए स्थगित किया जा रहा है।  इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर आगे का निर्णय लिया जाएगा। 

बता दें कि इससे पहले यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 24 अप्रैल से होना था। परीक्षाओं का कार्यक्रम भी तय हो गया था लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव के कारण इसको आठ मई तक टाला गया। आठ मई से होने वाली सभी परीक्षा का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया था। अब कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इसको फिलहाल अगले आदेश तक के लिये टाला गया है। 










संबंधित समाचार