Indian Railways: प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए चलीं कई जोड़ी नई ट्रेनें, जानिए क्या है रूट और टाइमिंग
कोरोना की लहर के बीच अलग-अलग राज्यों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने भी पलायन शुरू कर दिया है। इस बीच ट्रेनों में काफी भीड़ नजर आ रही है जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर से प्रवासी मजदूर परेशान होते दिख रहे हैं। लॉकडाउन के बीच में एक बार फिर से बड़ी तादात में मजदूरों ने अपने घरों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से ट्रेनों में भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है।
ट्रेनों में रिजर्वेशन वाले डिपार्टमेंट में भी बिना रिजर्वेशन के लोग सफर कर रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि रेलवे को नई ट्रेनें शुरू करनी पड़ी है। रेलवे ने कई शहरों के यात्रियों के लिए कई और ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें रिजर्वेशन कराया जा सकता है।
चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम शेड्यूल
- 01153/01154 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- दानापुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 01153 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल दिनांक 17, 21, 24 और 28 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.25 बजे खुलकर अगले दिन 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 03.10 बजे बक्सर तथा 05.35 बजे दानापुर पहुंचेगी।
जबकि वापसी में 01154 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल दिनांक 18, 22, 25 और 29 अप्रैल को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर 09.58 बजे बक्सर 11.50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 14.15 बजे छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी।
- 01303/01304 सोलापुर-गुवाहाटी-सोलापुर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01303 सोलापुर-गुवाहाटी स्पेशल दिनांक 19 और 26 अप्रैल को सोलापुर से 17.30 बजे खुलकर दादर, पुणे, कल्याण आदि स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 03.10 बजे बक्सर 05.30 बजे पाटलिपुत्र, 08.05 बजे बरौनी, 11.55 बजे कटिहार स्टेशन रुकते हुए 00.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें |
Bihar: कोरोना काल के बीच बिहार से झारखंड आने-जाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर, नहीं चलेंगी ये ट्रेनें..
वापसी में 01304 गुवाहाटी-सोलापुर स्पेशल दिनांक 16, 23 और 30 अप्रैल को गुवाहाटी से 05.30 बजे खुलकर 17.30 बजे बरौनी, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 21.15 बजे बक्सर, 00.05 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए रविवार को 07.55 बजे सोलापुर पहुंचेगी।
- 01427/01428 पुणे-भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01427 पुणे-भागलपुर स्पेशल दिनांक 16 और 20 अप्रैल को पुणे से 06.10 बजे खुलकर मनमाड़, इटारसी, जबलपुर आदि स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 07.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 11.35 बजे पटना, 12.55 बजे बाढ़, 15.00 बजे किउल स्टेशन रुकते हुए 17.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
वापसी में 01428 भागलपुर-पुणे दिनांक 17 एवं 21 अप्रैल को 22.00 बजे भागलपुर से खुलकर अगले दिन 01.13 बजे बाढ़, 03.20 बजे पटना, 07.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए दूसरे दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
- 01429/01430 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01429 पुणे-दानापुर स्पेशल दिनांक 16 एवं 20 अप्रैल को पुणे से 21.30 बजे खुलकर मनमाड़, इटारसी, जबलपुर आदि स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 01.00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 02.28 बजे बक्सर, 03.13 बजे आरा और 04.40 दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में 01430 दानापुर-पुणे दिनांक 18 और 22 अप्रैल को दानापुर से 07.00 बजे खुलकर 07.38 बजे आरा, 08.22 बजे बक्सर, 10.20 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 16.20 बजे पुणे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें |
Coronavirus Case Update: महाराष्ट्र फिर बना कोरोना केस का हब, सामने आए 3,081 नए कोरोना मामले
- 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.)
09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन दिनांक 16, 23, 30 अप्रैल तथा 07, 14, 21 और 28 मई को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 16.04.2021 से 28.05.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को 15.45 बजे खुलकर रविवार को 13.20 बजे बरौनी पहुंचेगी।
वापसी में 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 19, 26 अप्रैल तथा 03, 10, 17, 24 और 31 मई को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से 31 मई तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 00.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
- 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोरखपुर)
09097 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन दिनांक 10.04.2021 से 29.05.2021 तक प्रत्येक शनिवार को यानी 17, 24 अप्रैल तथा 01, 08, 15, 22 और 29 मई को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 29.05.2021 तक प्रत्येक शनिवार को 19.25 बजे खुलकर सोमवार को 15.40 बजे बरौनी पहुंचेगी।
वापसी में 09098 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 01.06.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को यानी 20, 27 अप्रैल और 04, 11, 18, 25 मई एवं 01 जून को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 01 जून तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 06.30 बजे खुलकर गुरुवार को 04.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।