Lucknow Jail: लखनऊ जेल में बंद 36 कैदी HIV पॉजिटिव, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली

यूपी की राजधानी लखनऊ की जिला जेल से बड़ी खबर है। यहां जेल में बंद 36 नए बंदियों में HIV संक्रमण की पुष्टि हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 February 2024, 3:37 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की जिला जेल में बंद 36 कैदी एचआईवी पॉजीटिव पाये गये हैं। जिन कैदियों में HIV संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे सभी नये बंदी है। 11 पुराने कैदियों को भी संक्रमित पाया गया था। तीन दर्जन से अधिक कैदियों के एचआईवी पॉजीटिव मिलने से जेल हड़कंप मच गया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 36 कैदियों के HIV होने के बाद डॉक्टरों की टीम जिला जेल में संक्रमितों की सेहत की निगरानी कर रही है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में कलयुगी बेटे ने की पिता की पीट-पीट कर हत्या, आरोपा गिरफ्तार

डॉक्टरों द्वारा कैदियों में एचआईवी संक्रमण फैलने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

इससे पहले 11 कैदी संक्रमित मिले थे। 36 नये मामले सामने आने के बाद अब कुल 47 कैदी HIV संक्रमित पाये गये हैं। जेल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा जांच में जुट गया है।

Published : 
  • 4 February 2024, 3:37 PM IST