जांच करवाई तो जीजा के साथ साली भी निकली HIV पॉजिटिव, अब बीवी…पढ़ें यूपी का गजब मामला
जिले के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान विंडो पीरियड का ब्लड चढ़ाए जाने से एक महिला और उसके रिश्तेदार को एचआईवी संक्रमण हो गया। महिला के जीजा से लिया गया खून संक्रमण से भरा हुआ था, क्योंकि डोनर विंडो पीरियड में था।