Crime in UP: बाराबंकी में कलयुगी बेटे ने की पिता की पीट-पीट कर हत्या, आरोपा गिरफ्तार

बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में संपत्ति के बंटवारे को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 February 2024, 3:01 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में संपत्ति के बंटवारे को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: मेरठ से भारतीय दूतावास का कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, ISI से जुड़े तार, जानिये पूरा अपडेट 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश नारायण ने बताया कि सतरिख थाना क्षेत्र के समरपुर गांव निवासी विशुन यादव (88) और उनके पुत्र 52 वर्षीय शिवपाल यादव के बीच जमीन और घर बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पुत्र ने पिता पर लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया, जिससे विशुन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में सहकर्मियों की पिटाई, सात नामजद आरोपी गिरफ्तार 

एएसपी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और आरोपी पुत्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 4 February 2024, 3:01 PM IST

Advertisement
Advertisement