करोलबाग में ज्वेलरी शॉप के मालिक की हत्या कर आरोपी फरार
करोलबाग में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक की हत्या की घटना सामने आई है। इस वारदात में पुलिस का शक वहां काम कर रहे कामगारों पर है।
नई दिल्ली: करोलबाग इलाके में रविवार रात जेवरों की एक दुकान के 60 वर्षीय मालिक की दुकान के भीतर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि कुछ भी मूल्यवान वस्तु दुकान से लापता नहीं मिली है। पुलिस को घटना में किसी कर्मचारी का हाथ होने का संदेह है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ कामगारों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
एटा: DM के आदेश पर 12 दिन बाद निकाला गया दफनाई गई युवती का शव, हुआ पोस्टमार्टम, जानिये पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक एक कर्मचारी ने पुलिस को फोन कर बताया कि किसी ने ज्वेलरी शॉप के मालिक की हत्या कर दी और बाहर से दुकान बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले भेज दिया है ऐर घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
OMG: साधु ने इसलिए कुल्हाड़ी से काटकर की दूसरे साधु की हत्या