योगी सरकार का अालू किसानों को तोहफा, मिलेगा अनुदान और कई छूट

डीएन संवाददाता

योगी सरकार ने किसानों के लिए एक और कदम उठाया है। इस कड़ी में सरकार आलू किसानों को अनुदान देगी।

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी


लखनऊ: योगी सरकार ने किसानों के लिए बड़ी राहत देने का फैसला किया है। सूबे की सरकार ने अब तक किसानों के हित में बहुत काम किए हैं और इसी कड़ी में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदी की मार झेल रहे आलू उत्पादक किसानों को राहत देने के लिए अनुदान प्रदान करेगी। इसके अलावा किसानों के लिए मंडी शुल्क और विकास सेस भी माफ किया जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और किसानों का नुकसान कम करने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने आलू का समर्थन मूल्य घोषित कर एक लाख मीट्रिक टन आलू खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

किसानों को इन जगहों पर मिलेंगे अनुदान

1. किसानों को आलू अन्य स्थानों या राज्यों में बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस कड़ी में प्रदेशभर में 300 किलोमीटर या अधिक दूरी वाले स्थान या अन्य राज्योंं में आलू बेचने ले जाने पर परिवहन भाड़े में अनुदान मिलेगा।

2. यह राशि 50 रुपये प्रति क्विंटल अथवा वास्तविक परिवहन भाड़ा में 25 फीसदी अनुदान, जो भी कम होगा वो दिया जाएगा।

3. इसके साथ मंडी शुल्क व सेस से भी छूट मिलेगी। जो 2.5 फीसदी हो जाती है।

4. देश से बाहर ताज ब्रांड से आलू निर्यात करने वाले किसानों को अतिरिक्त राहत दी जाएगी। प्रति किलोग्राम दो रुपये और भाड़े का 25 प्रतिशत जो भी कम होगा वो धनराशि दी जाएगी।

5. इसके साथ 50 रुपये प्रति क्विंटल की मदद भी दी जाएगी।










संबंधित समाचार