हिंदी
अगर आपके पराठे बार-बार फट जाते हैं या उनका स्वाद बाजार जैसा लगता है, तो ये आसान कुकिंग टिप्स आपके बहुत काम आएंगे। गोभी, आलू और मूली के पराठे को परफेक्ट बनाने के लिए भरावन की सही तैयारी, आटे की सही गूंथाई और सेंकने का सही तरीका बेहद जरूरी है। इन आसान हैक्स को अपनाकर आप घर पर ही मम्मी के हाथों जैसा स्वाद पा सकते हैं।


पराठा बनाना आसान लगता है, लेकिन भरावन बाहर आ जाए तो सारा मजा खराब हो जाता है। सही तरीकों को अपनाकर आप हर बार परफेक्ट पराठा बना सकते हैं। (Img Source: Google)



गोभी, आलू या मूली का भरावन बनाने से पहले उसका सारा पानी अच्छी तरह निचोड़ लेना बहुत जरूरी होता है। ज्यादा पानी होने से पराठा जल्दी फट जाता है। (Img Source: Google)



भरावन में नमक हमेशा बेलने से ठीक पहले डालें। पहले से नमक डालने पर सब्जी पानी छोड़ देती है, जिससे पराठा खराब होता है। (Img Source: Google)



आटा न ज्यादा सख्त हो और न ज्यादा मुलायम हो। सही गूंथा हुआ आटा पराठे को मज़बूत बनाता है और भरावन बाहर नहीं आने देता। (Img Source: Google)



भरावन को बीच में रखकर किनारों से अच्छी तरह बंद करें। बाद में हल्के हाथ से बेलें ताकि पराठा फटे नहीं। (Img Source: Google)



तवे पर पराठा डालते समय आंच मध्यम रखें। बहुत तेज आंच पर सेंकने से पराठा ऊपर से जल जाता है और अंदर से कच्चा रह जाता है। (Img Source: Google)



इन आसान कुकिंग हैक्स को अपनाकर आप हर बार मम्मी के हाथों जैसे स्वाद वाले सॉफ्ट और परफेक्ट पराठे बना सकते हैं। (Img Source: Google)

No related posts found.