Uttar Pradesh: पुलिस वालों को सड़क पर घसीटते रहे चोर

यूपी की राजधानी लखनऊ में दो पुलिस वालों ने बहादुरी की जो मिसाल कायम की, उसने यूपी पुलिस की जाबांजी की अनूठी मिसाल पेश की है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2020, 11:01 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी पुलिस के दो कांस्टेबलों ने जिस बहादुरी के साथ कार चोरों का मुकाबला किया, उसके लिये उन्हें बकायदा सम्मानित किया गया। चोरों द्वारा सड़क पर घसीटे जाने के बाद भी पुलिस वालों ने हिम्मत नहीं छोड़ी और आखिरकार चोरों को गिरफ्तार करने के बाद ही चेन की सांस ली।

लखनऊ के थाना गाजीपुर के सेक्टर 19 एरिया में कॉन्स्टेबल अनुराग पाण्डेय और नितेश सरोज रात को बाइक से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वहां कुछ गाड़ी चोर पुलिस को दिखाई दिये। गाड़ी में बैठे संदिग्ध चोरों से पुलिस ने जैसे ही पूछताछ शुरू की तो वे भागने की कोशिश करने लगे। जिस कारण इन दो पुलिस वालों के साथ उनकी तीखी झड़प होने लगी।

मौका देखकर एक चोर दोनों कांस्टेबलों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करते हुए वहां से भागने लगा। गाड़ी भगाते समय इस चोर की गर्दन को पुलिस वालों ने पकड़ लिया। इसके बवजूद भी चोर गाड़ी चलाता रहा और चोर के गले को पकड़े कांस्टेबल चलती गाड़ी के साथ सड़क पर घिसटते रहे। लेकिन उन्होंने चोर को नहीं छोड़ा।   

पुलिस वालों की मजबूत पकड़ के कारण कुछ देर बाद चोर के तेवर ढीले पड़ गये। इस बीच कुछ पुलिस अन्य पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गये और चारों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

यह पूरी घटना क्षेत्र में मौजूद सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गयी। बाद में घटना को देखने के बाद पुलिस अफसर भी दोनों कांस्टेबल की बहादुरी देखकर दंग रह गये। पुलिस आयुक्त ने इस बहादुरी के लिए दोनों कांस्टेबल को 15 हजार रुपये का नकद इनाम दिया