UP Panchayat Election: भाजपा ने घोषित किये गोरखपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी, देखिये लिस्ट
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ताल ठोकने के लिये सभी राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। भाजपा ने गोरखपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में देखिये प्रत्याशियों की लिस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रंग जमने लगा है। राजनीतिक दलों ने चुनावी ताल ठोकनी शुरू कर दी है। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोरखपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिये पार्टी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
भाजपा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को गोरखपुर जिला पंचायत वार्ड के लिये पार्टी की ओर से 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
गोरखपुर जिला पंचायत सदस्य पद के लिये के प्रत्याशियों की घोषणा करने के साथ ही पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली भाजपा पहली पार्टी बन गई है।
समझा जाता है कि भाजपा अगले दो-तीन दिनों में पंचायत चुनाव के लिये राज्य के सभी जिलों के प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी।
यह भी पढ़ें |
Rajya Sabha Election: लखनऊ में भाजपा के आठ उम्मीदवारों ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन
यूपी में होने जा रहे इन पंचायत चुनावों को राज्य के अगले विधान सभा चुनाव का सेमी फाइनल माना जा रहा है, इसलिये हर पार्टी इन चुनावों में पूरी ताकत झौंक रही है और हर कोई दल इस चुनाव को जीतना चाहता है।