लखनऊ: बैंक के 42 लॉकर तोड़ने का आरोपी गिरफ्तार, एनकाउंटर में मारा गया था साथी

लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़ने के आरोपी विपिन कुमार वर्मा को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विपिन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2024, 4:33 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़ने वाला फरार 25 हजार का इनामिया सीतापुर निवासी विपिन कुमार वर्मा को जमानियां कोतवाली पुलिस ने जमानियां स्टेशन से पकड़ा। वह ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में था।

उसके पास से तमंचा व एक कारतूस व 6830 रुपये बरामद किया है। पुलिस इससे पूछताछ में जुटी रही। इससे पूर्व इस घटना में गहमर पुलिस ने मुठभेड़ में मुंगेर निवासी सन्नी दयाल को मार गिराया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के रॉबरी इंडियन ओवरसीज बैंक लूटकांड के आरोपित मुंगेर (बिहार) के असरगंज थाना क्षेत्र के अमलिया गांव निवासी 25 हजार के इनामी बदमाश सन्नी दयाल को गाजीपुर के गहमर व स्वाट टीम ने कुतुबपुर गांव के पास बंद पड़े ढाबे के पास ढेर कर दिया। बदमाश के पास से एक अदद पिस्टल, दो जिंदा व छह खोखा कारतूस, लूट का आभूषण, 35 हजार 500 नकदी व एक बाइक बरामद हुई। तड़के हुई मुठभेड़ से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस की गोली से एक आरोपित हुआ था ढ़ेर

इसी बीच बारा चौकी प्रभारी विवेक पाठक को दो संदिग्ध युवक मुंह बांधकर बिहार जाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस के ऊपर बाइक चढ़ाने का प्रयास करते हुए तेजी से भाग निकले। चौकी प्रभारी द्वारा इसकी जानकारी क्षेत्र में चक्रमण कर रही स्वाट व सर्विलांस टीम को देने के साथ ही गहमर पुलिस को दी गई।

हरकत में आई पुलिस टीम घेराबंदी कर दी। पकड़े जाने के डर से बदमाश कुतुबपुर गांव के पास बंद पड़े ढाबे की ओर भागे। आगे रास्ता नहीं होने पर बदमाश बाइक छोड़ दिए और चौतरफा घिर जाने के बाद पुलिस टीम पर फायर झोंकने लगे। खुद का बचाव करते हुए पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर व सीने में गोली लग गई। जबकि दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। उसे ही पुलिस बुधवार को पकड़ा है।