L.S Election 2024: 'लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर सपा के साथ बातचीत सकारात्मक'

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ सीट बंटवारे पर सकारात्मक और रचनात्मक बातचीत जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ सीट बंटवारे पर सकारात्मक और रचनात्मक बातचीत जारी है तथा इस संबंध में फार्मूले पर फैसला होने के बाद जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को अब भी उम्मीद, बंगाल में TMC के साथ सीट बंटवारा हो जायेगा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य अशोक गहलोत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सीधे संपर्क में हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रमेश ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 11 सीट कांग्रेस को दिए जाने की घोषणा की है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'सपा के साथ बातचीत बहुत सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से चल रही है...फार्मूले पर फैसला होने के बाद जानकारी देंगे।'

यह भी पढ़ें: सीट बंटवारे पर कांग्रेस, ‘आप’ नेताओं की चर्चा, पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे पर जो समझौता होगा वह कांग्रेस, सपा और 'इंडिया' गठबंधन के लिए फायदेमंद होगा।

इससे कुछ देर पहले, अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीट से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है…यह सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ (पिछड़ा दलित,अल्पसंख्यक) की रणनीति इतिहास बदल देगी।’’

उप्र में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं और 2019 के चुनाव में सपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सपा को पांच, बसपा को 10 सीट पर जीत मिली थी, जबकि रालोद अपना खाता भी नहीं खोल पाया था।










संबंधित समाचार