सीट बंटवारे पर कांग्रेस, ‘आप’ नेताओं की चर्चा, पढ़िए पूरी खबर

आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा की और फिर से बैठक करने का फैसला किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 January 2024, 10:42 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा की और फिर से बैठक करने का फैसला किया।

कांग्रेस ने कहा कि दोनों दलों के बीच ‘‘बहुत अच्छा तालमेल’’ है।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं ने अपने विचार साझा किए और व्यापक तौर पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को और मजबूत करने के लिए सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे।

सीट-बंटवारे पर बातचीत के लिए गठित कांग्रेस की समिति के सदस्य खुर्शीद ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के आवास पर नेताओं की चर्चा में भाग लिया। यह बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली। चर्चा में ‘आप’ नेता राघव चड्ढा, आतिशी, संदीप पाठक और सौरव भारद्वाज ने हिस्सा लिया।

‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा की। सीट बंटवारे पर सोमवार को हुई पिछली बातचीत बेनतीजा रही थी, हालांकि कांग्रेस और ‘आप’ के दोनों नेताओं ने कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है।

खुर्शीद ने कहा कि उनकी मुलाकात शानदार रही।

बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने लगभग सभी आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की। हमारे बीच तालमेल बहुत अच्छा है, हमने खुले दिल से वह सब कुछ साझा किया जिससे हमें विश्वास था कि हमारे संबंध मजबूत होंगे। यह एक शानदार बैठक थी और मेरा मानना ​​है कि हम अपनी उम्मीदों से कहीं अधिक आगे बढ़े।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह पूछे जाने पर कि सीट-बंटवारे को कब अंतिम रूप दिया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द यह होगा क्योंकि हम कल अपने कई सहयोगियों के साथ बातचीत करने जा रहे हैं। जैसे ही हमारी अगली बैठक होगी, हम कुछ प्रस्तावों पर मुहर लगा सकेंगे और उन्हें हमारे नेतृत्व के सामने रखेंगे। हम जो भी करेंगे, मिलकर करेंगे।’’

इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए चड्ढा ने कहा कि बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।

Published : 
  • 13 January 2024, 10:42 AM IST

Advertisement
Advertisement