Truck Accident: एलपीजी गैस की ट्रक दूसरे ट्रक से भिड़ी, जानिए पूरा मामला
रविवार की सुबह एलपीजी गैस की ट्रक और एक अन्य ट्रक में टक्कर हो गई जिसके बाद जमकर गहमा-गहमी हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के केशौली गांव के पास रविवार की सुबह एलपीजी गैस की गाड़ी और एक अन्य ट्रक में टक्कर हो गई, जिससे दोनों गाड़ियों में आगे के हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के केशौली में आज सुबह राजस्थान नंबर की एलपीजी गैस की गाड़ी और एक ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिससे एलपीजी गैस की गाड़ी का अगला हिस्से का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें |
कोहरे में वन माफियाओं के पै-बारह,जानिये दिनदहाड़े कैसे हो रही कीमती लकड़ियों की तस्करी
मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद दोनों चालकों में जमकर बहसबाजी हुई।
मामले में कोल्हुई पुलिस ने बताया कि एलपीजी गैस की गाड़ी और ट्रक में सुबह टक्कर हो गई थी।
यह भी पढ़ें |
निचलौल में डाक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ बोले- डीएन सिंह के खिलाफ होगी कार्रवाई
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया।