Budget session: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

डीएन ब्यूरो

लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर हंगामा होने से पहले ही अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले लोकसभा में बिहार के जेडीयू संसद बैद्यनाथ महतो के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा भी दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

संसद (फाइल फोटो)
संसद (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआज आज से हो गई। लोकसभा की कार्यवाही दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही दिल्ली हिंसा पर राज्यसभा में हंगामा शुरू होते ही कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

आज संसद में विपक्ष दिल्ली हिंसा के मुद्दे को उठा सकती है। संसद का ये सत्र 3 अप्रैल तक चलेगा। दिल्ली हिंसा को लेकर टीएमसी के सांसदों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने दिल्ली हिंसा पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।










संबंधित समाचार