Lok Sabha: सरकार के खिलाफ No Confidence Motion लाने के लिए कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया

कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर कहा है कि वे शनिवार को सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 1:27 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों को विह्प जारी कर कहा है कि वे शनिवार को सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

मौजूदा बजट सत्र के अंतिम दिन शनिवार को संसद के दोनों सदनों में अयोध्या में राम मंदिर के 'ऐतिहासिक' निर्माण और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर अल्पकालिक चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने किया दावा, सीट बंटवारे का मुद्दा सुलझा लिया जाएगा 

लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी दोनों सदनों की शनिवार की संशोधित कार्यसूची में यह जानकारी दी गई।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने लोकसभा के अपने सदस्यों के लिए तीन लाइन का विह्प जारी किया है कि वे सदन में मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: LG ने DDA के सालाना बजट को दी मंजूरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  दोनों सदनों की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के नेता बैठक करेंगे।