LG ने DDA के सालाना बजट को दी मंजूरी, जानिए इस साल इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा कितनी बदल जाएगी दिल्ली की सूरत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने विभाग के लिए 8,811 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट को मंजूरी दी है, जिसमें स्वस्थ और फिट दिल्ली के लिए खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचों के विकास पर जोर दिया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

DDA के सालाना बजट को दी मंजूरी
DDA के सालाना बजट को दी मंजूरी


नयी दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने विभाग के लिए 8,811 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट को मंजूरी दी है, जिसमें 'स्वस्थ और फिट दिल्ली' के लिए खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचों के विकास पर जोर दिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गयी।

उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बजट को मंजूरी देते हुए कहा कि प्राधिकरण अगले वित्त वर्ष के दौरान कई विकास परियोजनाएं शुरू करेगा जिनमें बेहतर आवास, शहर की विरासत के संरक्षण आदि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: केरल सरकार ने पेश किया बजट, इनके बढ़े दाम 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष 2024-25 में इन परियोजनाओं के लिए प्रस्तावित व्यय का वित्तपोषण राजस्व प्राप्ति से किया जाएगा, जिसका अनुमान 9,182 करोड़ रुपये है। सक्सेना दिल्ली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।

यह भी पढ़ें: किसान आज करेंगे दिल्ली की ओर कूच, इन इलाकों ट्रैफिक में एडवाइजरी जारी

बयान के अनुसार, सक्सेना ने 8,811 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 2024-25 के लिए विभाग के वार्षिक बजट को मंजूरी दी।










संबंधित समाचार