राहुल गांधी ने किया दावा, सीट बंटवारे का मुद्दा सुलझा लिया जाएगा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा और लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी


चिफोबोजू: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा और लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के बीच परस्पर सम्मान है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''यह विचारधारा की यात्रा है। ‘इंडिया’ अच्छी तरह चुनाव लड़ेगा और जीतेगा... चुनाव प्रचार अभियान चलाया जाएगा जिसमें हम सभी भाग लेंगे।''

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, 'विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की स्थिति बहुत अच्छी है। बातचीत अच्छी तरह से हो रही है... मुझे लगता है कि ज्यादातर जगहों पर यह आसान है। मुझे लगता है कि हम सीट बंटवारा और दूसरी चीजों को जल्द ही पूरा कर लेंगे।'

जद (यू) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने दावा किया कि मीडिया इन बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है और गठबंधन की बैठकों के ‘मूड’ और भाईचारे को नहीं दिखाता है।

उन्होंने कहा कि 'इंडिया' एक वैचारिक गठबंधन है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की विचारधारा के खिलाफ खड़ा है।










संबंधित समाचार