

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिये कड़ मशक्कत करनी पड़ी।
दिल्ली में TMC का प्रदर्शन
➡️लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग के बाहर TMC का धरना प्रदर्शन
➡️चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों बदलने की मांग
➡️सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोगा का आरोप#LokSabhaElections2024 #TMC #ElectionCommissionOfIndia #TMCProtest pic.twitter.com/CqHgStSwS0— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 8, 2024
इस बीच खबर है चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन करने वाले कुछ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। कुछ नेताओं को हटा दिया गया है। पुलिस ने जैसे-तैसे बढ़ते मामले को संभाल लिया।
टीएमसी द्वारा देश की केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों को बदलने की मांग की जा रही है। टीएमसी का आरोप है कि मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है।