Lok Sabha Election: 'सरकारी कर्मचारी इस तरह नहीं डाल सकेंगे वोट', चुनाव आयोग ने बताया क्या है इसके पीछे का सच

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर फेक खबरों को शेयर करने का सिलसिला बढ़ गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक फर्जी दावे किए जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग


नई दिल्ली: सोशल मैसेजिंग साइट वॉट्सऐप पर एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि इस बार कोई सरकारी कर्मचारी पोस्टल बैलेट के जरिए वोट नहीं डाल पाएगा।

हालांकि, चुनाव आयोग ने इसका खंडन किया है। आयोग ने इस मैसेज को फर्जी और भ्रामक बताया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि वॉट्सऐप पर एक संदेश सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है सरकारी कर्मचारी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट नहीं डाल सकते।

यह दावा पूरी तरह से फेक है। आयोग ने आगे कहा कि यह मैसेज भ्रामक और फर्जी है। चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात योग्य अधिकारी मतदाता सुविधा केंद्र पर डाक मतपत्र यानी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डाल सकते हैं।










संबंधित समाचार