भतीजे को फावड़े से काटने वाले को उम्रकैद की सजा

डीएन संवाददाता

सिविल कोर्ट में आज चार लोगों को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है।

कोर्ट से निकले मुजरिम
कोर्ट से निकले मुजरिम


रायबरेली: जनपद में अपने ही भतीजे की फावडे से काटकर हत्या करने वाले फूफा, उसके दो पुत्र और दामाद को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है।

यह भी पढ़ें | Crime in Raebareli: सावन के आखिरी सोमवार को मंदिर में हुई चोरी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिनेश बहादुर सिंह अपर शासकीय अधिवक्ता ने बताया अदालत ने सभी मुजरिमों पर 28- 28 हज़ार का अर्थदण्ड भी लगाया है। मामला खीरों थाना इलाके का है। यहां मार्च दो हज़ार अट्ठारह में कलीम नाम के युवक का अपने ही फूफा इब्राहीम से ज़मीन को लेकर विवाद था।

यह भी पढ़ें | Raebareli News: मामूली बात पर टीचर ने स्टूडेंट का सिर फोड़ा

विवादित ज़मीन पर इब्राहीम अपने दो बेटों और दामाद के साथ ज़मीन पर खुदाई कर रहे थे उसी दौरान कलीम ने वहां पहुँच कर विरोध किया। विरोध करने पर इब्राहीम ने अपने बेटों और दामाद के साथ मिलकर कलीम को फावडे से काट डाला था। कलीम के चाचा रज्जब की पैरवी पर एफटीसी में सुनवाई के बाद आज यह सज़ा सुनाई गई।










संबंधित समाचार