लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने बने सेना के नए उप प्रमुख, जनरल देवराज अंबु की ली जगह

डीएन ब्यूरो

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने ने रविवार को सेना के उपप्रमुख का पदभार संभाल लिया। वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे। वहीं मेजर जनरल ज्वाइस ग्लेडीज रोच ने सैन्य नर्सिंग सेवा में अतिरिक्त महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने (फाइल फोटो)
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने ने रविवार को आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ का पदभार ग्रहण किया। लेफ्टिनेंट जनरल नारावने भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबु का स्थान लिया। अंबु 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं। वह जून 1980 में सिख लाइट इनफैंट्री रेजिमेन्ट, 7वीं बटालियन में कमीशन हुए थे। ऑपरेशन पवन के दौरान श्रीलंका में वह भारतीय शांति वाहिनी बल के हिस्सा भी रहे। तीन वर्षों तक म्यांमार में भारतीय दूतावास में रक्षा सहकारी के रूप में भी उन्हें कार्य करने का अनुभव है। जून, 1980 में सिख लाइट इंफ्रैंट्री रेजीमेंट की सातवीं बटालियन में कमीशन मिला था।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

इसके अलावा उन्‍हें नगालैंड में असम राइफल्स (नॉर्थ) के महानिरीक्षक के तौर पर उल्लेखनीय सेवा को लेकर विशिष्ट सेवा पदक और प्रतिष्ठित स्ट्राइक कोर की कमान संभालने को लेकर अतिविशिष्ट सेवा पदक से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया है।

वहीं रक्षा मंत्रालय की एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार मेजर जनरल ज्वाइस ग्लेडीज रोच ने भी रविवार को सैन्य नर्सिंग सेवा में अतिरिक्त महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। उन्हें गत एक जून को मेजर जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया था।










संबंधित समाचार