गोरखपुर की बहनों ने SSB जवानों को बांधी राखी, कहा- आप हैं तो हम सुरक्षित
गोरखपुर स्थित SSB मुख्यालय में रक्षाबंधन के मौके पर ‘राष्ट्र रक्षा सूत्र बंधन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व महापौर सत्या पांडेय के नेतृत्व में छात्राओं ने जवानों को राखी बांधकर सम्मानित किया। तिलक, आरती और देशभक्ति गीतों के साथ बहनों ने वीर जवानों को अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया। DIG मुन्ना सिंह और सत्या पांडेय ने इस भावुक पहल की सराहना की। यह आयोजन रक्षाबंधन को एक नया अर्थ देकर भावनात्मक रूप से यादगार बन गया।