

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है।
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की।
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इन आतंकियों का पहलगाम हमले से कोई संबंध है या नहीं।
संन्यास लेने के बाद भक्ति में लीन हुए विराट और अनुष्का, प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे
लश्कर कमांडर समेत 3 आतंकी मारे गए
जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शुकरू केलर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ की शुरुआत कुलगाम जिले से हुई थी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी हमले में लश्कर कमांडर समेत 3 आतंकी मारे गए। मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन अभी भी जारी है।
अमेरिका के सीजफायर के बाद शांति
बीते समय भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध से हालात बने थे। पहलगाम आतंकी हमला और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार जारी था। अब ऐसे में दोनों देश युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे। फिलहाल अमेरिका के सीजफायर के बाद शांति समझौता हुआ। फिलहाल जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की।