Madhya Pradesh में बड़ा हादसा, सेना का लड़ाकू विमान Mirage-2000 ऐसे हुआ क्रैश

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का लड़ाकू विमान मिराज 2000 क्रैश हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 February 2025, 5:49 PM IST
google-preferred

मध्य प्रदेश: शिवपुरी में सेना का लड़ाकू विमान, मिराज 2000 खेत में क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए। क्रैश के बाद विमान में आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल के पास पहुंच गए थे। पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर ये घटना हुई। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। लड़ाकू विमान के क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार की दोपहर सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रेश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा। हेलीकॉप्टर जलकर खाक हो गया है। हालांकि हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने के बात कह रहे हैं। हेलीकॉप्टर क्रेश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।

Published : 
  • 6 February 2025, 5:49 PM IST