

एक फौजी की घरवाली ने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने दी जान
हापुड़: कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के चंडी फाटक से लगभग 100 मीटर दूर एक महिला ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज घटना मंगलवार दोपहर की है। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और रेलवे अधिकारियों को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान थाना धौलाना क्षेत्र के गांव कंदौला निवासी 30 वर्षीय अंजलि के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना मिलते ही उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं सके और वे सिसकते हुए मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। विशेषकर मृतका का पति आर्मी में सेवा दे रहा है, सदमे में है।
महिला का पति आर्मी में
मृतका का विवाह लगभग 14 साल पहले गांव कंदौला निवासी अनुज के साथ हुआ था। अंजलि मूल रूप से गांव धौलपुर थाना बाबूगढ़ हापुड़ की रहने वाली थी। पति अनुज वर्तमान में सेना में तैनात हैं और अपनी सेवा में व्यस्त हैं। उनकी पत्नी की मौत की खबर मिलते ही वे बेसुध हो गए। घटना के दौरान मृतका के देवर पवन और गौरव भी रेलवे ट्रैक पर ही रोते-बिलखते नजर आए।
पहले फोन पर की बात और फिर उठाया खौफनाक कदम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंजलि रेलवे ट्रैक पर बैठकर किसी से फोन पर बात कर रही थी। जैसे ही दिल्ली से हापुड़ की ओर जा रही ट्रेन ट्रैक पर पहुंची, उसने अचानक ही अपने आप को ट्रेन के सामने लिटा दिया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जब यह देखा तो वे तुरंत घटना की सूचना पुलिस और रेलवे अधिकारियों को दी।
पुलिस का बयान
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला ने आत्महत्या क्यों की? इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार से बात कर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।
पारिवारिक या व्यक्तिगत कारण?
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि महिला की मौत के पीछे पारिवारिक या व्यक्तिगत कारण हो सकते हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की विस्तृत जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।