Lawrence Bishnoi: लोरेंस के एनकाउंटर पर 1 करोड़ का इनाम, जानिये किसने किया ऐलान
लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की धमकी दी है। लोरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को जान से मारने की धमकी (Threat) दी गई है। क्षत्रिय करणी सेना (Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत (Raj Shekhawat) ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज शेखावत ने कहा है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर (Encounter) करेगा उसके 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम करणी सेना (Karni Sena) की तरफ से दिया जाएगा। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
योगी सरकार ने Encounter को लेकर दिया नया फरमान, जारी की ये गाइडलाइन
करणी सेना ने क्यों दी धमकी?
इस वायरल वीडियो में राज शेखावत ने कहा है कि मुझे सिर्फ इतना पता है कि हमारी धरोहर परम आदरणीय अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने कराई थी।
यह भी पढ़ें |
Double Murder in Fatehpur: महिला और मासूम का नाले में शव मिलने से मचा हड़कंप
राज शेखावत ने आगे कहा," जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उस पुलिसकर्मी को करणी सेना की तरफ से इनाम के तौर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये दिए जाएंगे। इतना ही नहीं बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा।"