Latest News Headlines: पढ़ें देश और दुनिया भर की खबरों का ये विशेष बुलेटिन, एक नजर में जानें दिन भर के मुख्य समाचार
डाइनामाइट न्यूज़ के पाठक खबरों के इस खास बुलेटिन में देश और दुनिया की सबसे जरूरी और ताजा खबरें एक साथ पढ़ सकते हैं, वो भी दो मिनट में। शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
नयी दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ के पाठक खबरों के इस खास बुलेटिन में देश और दुनिया की सबसे जरूरी और ताजा खबरें एक साथ पढ़ सकते हैं, वो भी दो मिनट में। शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
1) अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों को चुनौतियों के लिए तैयार करने में ‘गेम चेंजर’ साबित होगी : प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अग्निपथ योजना एक परिवर्तनकारी नीति है और यह सशस्त्र बलों को मजबूत करने एवं उन्हें भावी चुनौतियों के लिए तैयार करने में एक ‘‘गेम चेंजर’’ साबित होगी।
2) जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने संबंधी याचिका पर सुनवाई से उच्चतम न्यायालय का इनकार
उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अदालती हस्तक्षेप के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई करने से सोमवार को इनकार कर दिया।
3) ‘‘उपराज्यपाल कोई हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं जो हमारा ‘होमवर्क’ जांचेंगे’’ : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ‘‘उपराज्यपाल कोई हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं जो हमारा ‘होमवर्क’ जांचेंगे तथा उन्हें हमारे प्रस्तावों के लिए केवल हां या ना कहना है।’’
4) कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आने पर गृहणियों को प्रतिमाह दो हजार रुपये देगी : प्रियंका गांधी
बेंगलुरु, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कर्नाटक में सत्ता में आने पर पार्टी प्रत्येक घर की मुखिया गृहिणी को 2,000 रुपये प्रतिमाह नकद देगी।
5) सोनिया को शुरू में भारतीय परंपराएं सीखने में दिक्कत हुई, राजनीति पसंद नहीं थी : प्रियंका गांधी
यह भी पढ़ें |
Latest News Headlines: पढ़िये खबरों का ये तरोताजा विशेष बुलेटिन, जानिये देश-दुनिया के मुख्य समाचार
बेंगलुरु, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को बताया कि इटली में जन्मीं उनकी मां सोनिया गांधी को शुरुआती दिनों में भारतीय परंपराएं सीखने में थोड़ी मुश्किल हुई और उन्हें राजनीति बिलकुल पसंद नहीं थी।
6) थोक मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 4.95 प्रतिशत पर, 22 महीने का निचला स्तर
थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर, 2022 में घटकर 22 महीने के निचले स्तर 4.95 प्रतिशत पर आ गई। मुख्य रूप से सब्जियों और तिलहन सहित खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी के चलते यह गिरावट हुई।
7) इस साल वैश्विक मंदी की आशंका, भारत को हो सकता है लाभ: डब्ल्यूईएफ सर्वेक्षण
दावोस, विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने सोमवार को अपने मुख्य अर्थशास्त्री पूर्वानुमान सर्वेक्षण में कहा कि 2023 में वैश्विक मंदी आने की आशंका है। हालांकि, इस दौरान खाद्य, ऊर्जा और मुद्रास्फीति का दबाव चरम पर पहुंच सकता है।
8) कोहली ने बल्लेबाजी में ‘बड़ा अंतर’ पैदा करने का श्रेय थ्रोडाउन विशेषज्ञों को दिया
तिरुवनंतपुरम, भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव लाने का श्रेय डी राघवेंद्र, नुवान सेनेविरत्ने और दयानंद गरानी की टीम की थ्रोडाउन तिकड़ी को दिया है।
9) वायकॉम 18 ने महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार 951 करोड़ रुपये में खरीदे
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को घोषणा की कि वायकॉम 18 ने डिजनी स्टार और सोनी को पछाड़कर आगामी महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार पांच साल के लिये 951 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
10) नेपाल विमान हादसा : घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद, 35 शवों की पहचान हुई
यह भी पढ़ें |
Latest News Headlines: पढें देश और दुनिया की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये अब तक के मुख्य समाचार
काठमांडू, ‘यति एयरलाइंस’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ सोमवार को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया जबकि हादसे के बाद से अब तक लापता चार लोगों का पता लगाने के लिए बचाव एवं तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
11) सीसीए2023: ‘आरआरआर’ को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म, ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्ठ गीत का अवार्ड
लॉस एंजिलिस (अमेरिका), फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने विश्व मंच पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ (सीसीए) में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म और ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।
12) सूचना साक्षरता पाठ्यक्रम पुष्टिकरण पूर्वाग्रह और गलत सूचना से निपटने में मददगार
विंडसर, (द कन्वरसेशन) इन दिनों जब समाचारों की बात आती है, तो हम भरोसेमंद के रूप में उसे चुनते हैं, जिसका हमारे अपने वैश्विक विचार से अधिक वास्ता है, बिना यह देखे कि किस प्रकार की समाचार सूचनाएं भरोसे के लायक हैं।
13) यह कहना गलत है कि हम गहरे समुद्र की तुलना में चंद्रमा के बारे में अधिक जानते हैं
(प्रेमा अरासू, द यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, एलन जैमीसन और थॉमस लिनली, न्यूकैसल यूनिवर्सिटी)
पर्थ, (द कन्वरसेशन) इस विचार को वैज्ञानिकों और विज्ञान संचारकों द्वारा दशकों तक दोहराया गया है, जिसमें 2001 में वृतचित्र श्रृंखला द ब्लू प्लैनेट में सर डेविड एटनबरो भी शामिल हैं। हाल ही में, ब्लू प्लैनेट II और अन्य स्रोतों में भी यही कहा गया कि हम गहरे समुद्र की तुलना में चंद्रमा के बारे में अधिक जानते हैं।
14) वर्गीकृत दस्तावेजों जैसे विशिष्ट मामलों की जांच करने वाले विशेष वकील स्वतंत्र हो सकते हैं, पर होते नहीं
लंदन, (द कन्वरसेशन) अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने अब दो अनुभवी अभियोजकों को विशेष वकील के रूप में नियुक्त किया है, जो राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गोपनीय दस्तावेजों को संभालने के मामले की जांच की निगरानी करेंगे। जांच में बाइडेन द्वारा 2017 में उपराष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त करने के बाद, और ट्रंप के 2021 में ओवल ऑफिस छोड़ने के बाद का समय शामिल किया गया है।