शराब माफियाओं पर डीएम दिव्या मित्तल की सख्ती का दिखा असर
प्रदेश में शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार कई प्रयास कर रही है। देवरिया में भारी मात्रा में तरकारी की शराब बरामद की है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरी जानकारी।
देवरिया: उत्तर प्रदेश में शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। शराब तस्करी का ताजा मामला देवरिया जनपद के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र से आ रहा है। जहां, डीएम के निर्देशों पर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की तस्करी के मामले को उजागर किया है। साथ ही तीन शराब तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं।
देवरिया जनपद के श्रीरामपुर
देवरिया में शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के चलाए जा रहा है। पुलिस को शराब तस्करों को लेकर खुफिया जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस ने तुरंत कर्यवाही की।
यह भी पढ़ें |
Crime in Deoria: देवरिया के सुभाष सिंह हत्याकांड में आया नया मोड़
पुलिस को मिली जानकारी
मुखबिर की सूचना पर ग्राम बंकुल पुल के सामने वाहन चेंकिग के दौरान ट्रक पर लदे भारी मात्रा में बिहार तस्करी के लिए ले जा ए जा रहे शराब समेत करीब 42 लाख की सामग्री को बरामद किया है।
पुलिस ने तीन शराब तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
Deoria News: पुलिस स्टेशन के बाहर किन्नरों ने काटा बवाल, जमकर की नारेबाजी, देखिए क्या है पूरा मामला
पुलिस ने सोनू कुमार पुत्र स्व. मोहन भगत ग्राम खलवा थाना नौतन जनपद सिवान, (बिहार), कृष्णा कुमार पुत्र स्व सुरेश राय साकिन लोधीपुर चिराग थाना डोरीगंज सारन जनपद छपरा बिहार, शैलेश राय पुत्र बच्चा राय साकिन लोधीपुर चिराग थाना डोरीगंज सारन जनपद छपरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया है।
उनके पास से ट्रक पर लदे बन्टी बबली प्रत्येक पाउच 200 ML कुल 63 लीटर , एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होन्डा स्प्लेन्डर प्लस वाहन, एक 10 पहिया वाहन टाटा ट्रक जब्त किया है। साछ ही 42 पेटी शरीब बरामद की है।
बहरहाल पुलिस ने सारी अवैध शराब को जब्त कर लिया है और वाहनों के जाथ तीन तस्कर को खिला मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।