बढ़ सकती हैं लालू यादव की मुश्किलें, जानिए क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में वायरल हुए ऑडियो क्लिप की भी अब जांच की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)


रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है। हाल ही में  वायरल हुए ऑडियो प्रकरण की जांच की जाएगी। 

ऑडियो क्लिप की होगी जांच
रांची पुलिस बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के ऑडियो प्रकरण की जांच में जुट गई है। पुलिस ऑडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच कराएगी। इसके लिए बरियातू पुलिस एसएसपी को आवेदन देगी। एसएसपी से अनुमति मिलने के बाद ऑडियो क्लिप को जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही लालू यादव के लापता सेवादार इरफान अंसारी की तलाशी में पुलिस छापेमारी कर रही है। लालू यादव का कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद से ही इरफान अंसारी लापता है।

विधायक को दे रहे लालच
बता दें कि हाल ही एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुई है। जिसमें लालू प्रसाद ने भाजपा के पीरपैंती विधायक ललन पासवान से फोन पर बातचीत की, जिसमें बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अनुपस्थित रहकर विपक्ष को सहयोग करने का प्रलोभन दिया था। ऑडियो क्लिप में वह पासवान से 'कोरोना प्रभावित होने का उल्लेख कर अनुपस्थित रहने' की बात करते सुने जा सकते हैं। विधायक द्वारा पार्टी अनुशासन में बंधे होने की बात कहे जाने पर प्रसाद ने कहा था, 'हम यह सरकार गिराने जा रहे हैं….आपको बाद में मंत्री बनाया जाएगा।'










संबंधित समाचार