Lalu Yadav: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव इलाज के लिये पहुंचे सिंगापुर, बेटी रोहिणी ने एयरपोर्ट पर यूं किया स्वागत

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जुझ रहे हैं। अब वे इलाज के लिये सिंगापुर पहुंचे हैं, जहां एयरपोर्ट पर उनकी बेटी रोहिणी ने उनको रिसीव किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2022, 12:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। वे किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। लालू यादव अब किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं। सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

लालू यादव की बेटी रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने पिता के सिंगापुर पहुंचने का एक वीडियो भी शेयर किया है। 9 सैकेंड के इस वीडियो में रोहिणी लालू यादव को एयरपोर्ट पर रिसीव करती नजर आ रहीं है।

पिता का एयरपोर्ट पर स्वागत करती रोहिणी ने वीडियो के साथ अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है, मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है’।

बता दें कि लालू यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं, विदेश में इलाज कराने के लिये लालू यादव की याचिका पर हाल ही में रांची की सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति दी थी। इसके बाद उनके जाने का रास्ता साफ हो गया था, जिसके बाद वे अब इलाज के लिये सिंगापुर पहुंचे हैं।