रायबरेली: सलमान को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई को मजदूर ने धमकी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई को रायबरेली की एक मजदूर ने धमकी दे डाली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 October 2024, 4:28 PM IST
google-preferred

रायबरेली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई को रायबरेली की एक मजदूर ने धमकी दे डाली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वीडियो डालकर युवक ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दे डाली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीपेमऊ सोहवल गांव के रहने वाले युवक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक लॉरेंस बिश्नोई को धमकाता हुआ सुनाई दे रहा है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा युवक वीडियो में कह रहा है कि सुन लॉरेंस बिश्नोई, यदि तुम्हारे दो हजार शूटर मुंबई में तैयार है तो मैंने भी पांच हजार शूटर मुंबई भेज रखे हैं।अब तुम्हारी खैर नहीं है और न ही तुम्हारे शूटरों की। एक भी बॉम्बे से बचकर नहीं जाएगा।

सलमान भाई जान को कुछ हुआ तो तेरी खेर नही। इस वीडियो में वह लॉरेंस बिश्नोई और उसके शूटरों को खत्म कर देने की धमकी देता सुनाई दे रहा है।

मामले में लालगंज सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि युवक का नाम इमरान पुत्र सलाम है जोकि लखनऊ में मजदूरी करता है। रंगाई पुताई का कार्य यह लखनऊ के साथ अन्य शहरों में भी करता है।

युवक को पकड़कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कहा कि उसने नशे की हालत में उसने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। उसने बताया कि चर्चा में आने के लिए उसने यह सब कह दिया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया।