Kushinagar: अन्तर्राज्यीय ठग गैंग का पर्दाफाश, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर पुलिस ने देश विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले गिरोह का मंगलवार को पर्दाफाश करते हुये सात लाख रुपये और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किये। इस सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2024, 7:56 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर (Kushinagar) पुलिस ने देश विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले गिरोह का मंगलवार को पर्दाफाश करते हुये सात लाख रुपये और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किये। इस सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस (Police)अधीक्षक धवल जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि कसया क्षेत्र की पुलिस ने स्वाट व साईबर सेल की मदद से भोले-भाले लोगो को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े करने वाले मुकेश रावत उर्फ रंजन कुमार सिंह निवासी त्रिलोकपुर थाना उचका गांव जिला गोपालगंज बिहार ,प्रिन्स कुमार उर्फ सुल्तान दुर्रानी निवासी अन्ना चौराहा थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर ,संतोष तिवारी ण्निवासी अभिनायकपुर थाना कसया जनपद कुशीनगर तथा संजीत गुप्ता निवासी पाण्डेय बरदहा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।