देवरिया: सड़क हादसे में कुशीनगर के युवक की दर्दनाक मौत, जानिये ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कैसे पड़ रही भारी

देवरिया जनपद में रोड रोलर के चपेट में आने से कुशीनगर के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2023, 12:44 PM IST
google-preferred

देवरिया: यातायात नियमों को अनदेखी जीवन पर भारी पड़ती जा रही है। जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र में रोड रोलर की चपेट में आने से कुशीनगर के एक बाइक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे के वक्त युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, माना जा रहा है कि हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह सड़क हादसा बघौचघाट थाना क्षेत्र के कोयरपट्टी गांव के समीप पथरदेवा-बघौचघाट मार्ग पर सोमवार की रात हुआ। यहां रोड रोलर की चपेट में आने से कुशीनगर जनपद के युवक की मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान चौरा थाना क्षेत्र के शेरपुर बड़हरा गांव निवासी प्रभुदयाल कुशवाहा (25) पुत्र रामचंद्र कुशवाहा के रूप में की गई।

जानकारी के मुताबिक मृतक प्रभुदयाल हादसे के वक्त बाइक पर सवार था और पथर पथरदेवा की तरफ से गांव जा रहा था। इसी दौरान रोलर की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। 

युवक की मौत की सूचना मिलते ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

No related posts found.