School Reopen: इन राज्‍यों में जनवरी से खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज, गाइडलाइन का करना होगा पालन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों लंबे समय तक बंद थे। अब अलग-अलग राज्‍यों से महीनों से बंद स्कूल को खोलने की तैयारियां चल रही हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए जनवरी में किन-किन राज्यों में स्कूल खोले जायेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2020, 12:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों लंबे समय तक बंद थे। अब अलग-अलग राज्‍यों से महीनों से बंद स्कूल को खोलने की तैयारियां चल रही हैं।

कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बावजूद भी कई राज्य स्कूल खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति में है। वहीं बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स खोलने का आदेश जारी कर दिया है। सरकार इस नये आदेश के मुताबिक 4 जनवरी 2021 से पूरे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटर खुल जायेंगे।

कर्नाटक में 1 जनवरी, 2021 से कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोलने का फैसला किया है। वहीं कक्षा 6 से 12वीं तक के कक्षा के लिए स्कूल खोले जायेंगे। लेकिन कक्षा 6 से 9वीं तक के छात्रों को अपने माता-पिता से लिखित सहमति पत्र अपने साथ लाना होगा।

वहीं महाराष्ट्र सरकार ने ज्यादातर शहरों में स्कूल खोले जाने को कहा है। महाराष्ट्र के नासिक शहर में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 4 जनवरी से खोले जाएंगे। इसके साथ ही झारखंड सरकार ने आगामी बोर्ड परीक्षा की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले दिये हैं। 

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सभी स्कूलों को करना होगा। स्कूल-कॉलेज में टीचर और छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाई रखनी होगी।