जानें कब खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, देहरादून की दूरी ढाई घंटे में होगी तय

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द खुलने वाला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 December 2024, 1:31 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को जनवरी 2025 के अंत या दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली (अक्षरधाम) से बागपत वाले हिस्से को खोलने की बात कही जा रही है। यह हिस्सा पूरी तरह से तैयार है। बुधवार को एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से का निरीक्षण किया। बागपत से आगे वाले हिस्से पर काफी काम बचा है। इस काम को पूरा करने में तीन से पांच महीने का समय लग सकता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक दिल्ली से बागपत वाले हिस्से के खुलने से दिल्ली, गाजियाबाद, लोनी और बागपत तक आवागमन आसान हो जाएगा। इससे गाजियाबाद के लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए एक नया रास्ता मिलेगा। लोनी की कई कॉलोनियों के लोगों को दिल्ली आना और जाना आसान हो जाएगा। 

बागपत वाला हिस्सा पूरी तरह से तैयार
एनएचएआई के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह ने कहा कि दिल्ली से बागपत वाला हिस्सा पूरी तरह से तैयार है। इसका बुधवार को निरीक्षण किया गया। जब उद्घाटन का निर्देश प्राप्त होगा उस समय इसे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं जहां तक 60 मीटर वाले विवादित हिस्से की बात है तो वहां पर सर्विस रोड को एक तरफ करके मैनेज किया जाएगा।