News Headlines Of The Day: जानिये देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ आज, पढ़ें दिन भर की खबरों का ये विशेष न्यूज़ बुलेटिन

डीएन ब्यूरो

देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।

खास खबरों का विशेष बुलेटिन
खास खबरों का विशेष बुलेटिन


नयी दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।

सोमवार को शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

1. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं, अधिकारियों को हिचकने की जरूरत नहीं: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आज राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है और अधिकारियों को बगैर हिचकिचाहट के भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, भले ही वह कितना भी ताकतवर हो।

2. राहुल गांधी को जमानत; दोषसिद्धि पर रोक के लिए 13 अप्रैल को होगी सुनवाई

गुजरात में सूरत की सत्र अदालत ने मानहानि के मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार को जमानत दे दी। एक वकील ने यह जानकारी दी।

3. दिल्ली आबकारी घोटाला: अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी।

4. पश्चिम बंगाल: निषेधात्मक आदेश लागू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को प्रभावित क्षेत्रों में जाने से रोका गया

पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित हुगली जिले के कुछ इलाकों में निषेधाज्ञा जारी रही एवं इंटरनेट सेवाएं रातभर बंद रहीं। वहीं, पुलिस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को रिसड़ा में प्रवेश करने से रोक दिया।

5. बंगाल हिंसा: भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और एनआईए जांच की मांग की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हुई हालिया हिंसा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा रचे गए एक सुनियोजित षड्यंत्र का परिणाम थी और उनके इस्तीफे की मांग की।

6. ‘मित्रकाल’ के खिलाफ और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है : राहुल

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मानहानि के मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने के बाद सोमवार को कहा कि वह ‘मित्रकाल’ के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें सत्य ही उनका अस्त्र है।

7. सीजेआई चंद्रचूड़ ने उच्चतम न्यायालय में विधि लिपिक सेवाओं के लिए दिशानिर्देशों को मंजूरी दी

प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने कानूनी शोध में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सहायता के लिए विधि प्रशिक्षुओं की सेवाएं लेने को लेकर नए दिशानिर्देशों को मंजूरी दे दी है। इसके तहत विधि प्रशिक्षुओं को प्रति माह 80,000 रुपये के पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा।

8. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, ब्याज दर में हो सकती है एक और वृद्धि

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ब्याज दर तय करने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक सोमवार को यहां शुरू हुई। ऐसा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में एमसीपी प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की और वृद्धि का फैसला कर सकती है। विश्लेषकों का मानना है कि इसके साथ ही मई, 2022 से शुरू हुआ ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला थम जाएगा।

9. शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा

स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स लगभग 115 अंक चढ़ गया। कच्चे तेल के दाम में तेजी के बावजूद मुख्य रूप से वाहन, बैंक और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।

10. रूस के कैफे में विस्फोट में प्रतिष्ठित सैन्य ब्लॉगर की मौत, संदिग्ध महिला गिरफ्तार

रूस की पुलिस ने एक कैफे में हुए विस्फोट की घटना के सिलसिले में उस महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर कैफे में बम पहुंचाने का संदेह है। इस विस्फोट में यूक्रेन में रूसी जंग का समर्थन करने वाले जाने-माने सैन्य ब्लॉगर की मौत हो गई।

11. फिनलैंड मंगलवार को नाटो का 31वां सदस्य बन जाएगा: नाटो प्रमुख जेंस स्टोल्टेनबर्ग

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के प्रमुख जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि फिनलैंड मंगलवार को इस सैन्य गठबंधन का 31वां सदस्य बनेगा।

12. भुवनेश्वर और कटक में टेबल टेनिस अकादमी खोलेगा ओडिशा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर और कटक में टेबल टेनिस अकादमियों के अलावा राज्य भर में टेबल टेनिस केंद्रों की स्थापना की घोषणा की है।

13. नटराजन से काफी प्रभावित हूं: लारा

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा तेज गेंदबाज टी नटराजन से ‘बहुत प्रभावित’ हैं जिन्होंने चोट से वापसी पर इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र में टीम के शुरुआती मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये।










संबंधित समाचार