Coronavirus Symptoms: कोरोना वायरस के ये हैं लक्षण, ऐसे बच सकते हैं आप

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में भी इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के लक्षण आम सर्दी-जुकाम की तरह ही हैं जैसे गले में खराश होना, सूखी खांसी और बुखार आना। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिये कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके ..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2020, 4:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के लक्षण आम सर्दी-जुकाम की तरह ही हैं जैसे गले में खराश होना, सूखी खांसी और बुखार आना। आइए जानते हैं कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में:-

इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है। 

1. गले में दर्द।

2. जुकाम, खांसी।

3. बुखार आना।

यह बुखार निमोनिया बन सकता है और निमोनिया किडनी से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ेंः Home Remedies- हेयर फॉल से हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीके, जल्दी दिखेगा असर

इसका इलाज -

1. इस वायरस से बचने के लिए कोई वैक्सीन अभी मार्केट में नहीं आई है। इसके लक्षणों के आधार पर इलाज के लिए दूसरी मेडिसिन्स का उपयोग किया जा रहा है। इसकी वैक्सीन तैयार करने पर भी काम चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः PCOD Diet- इस जूस के सेवन से दूर होगी पीसीओडी की परेशानी, जानें घर बैठे बनाने की रेसीपी

इससे बचने के तरीके -

1. हमारे किचन में मौजूद मसालों का सेवन ज्यादा करे क्योकि ये मसाले एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज से भरपूर होते है। जो हमे इंफेक्शन से बजाते है हम अपने किचन के या मसाले इस्तेमाल कर सकते है। 

1. आजवाइन

2. हींग

3. काली मिर्च
4. हल्दी

5. लौंग
6. अदरक

2. विटामिन c का उपयोग अपने खान पान में जरूर शामिल करे। 

3. सी-फूड का सेवन न करें।

4. साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें।

5. कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ साबुन या हैंडवॉश से अच्छी तरह साफ करें।

6. हैंड सेनिटाइजर हमेशा अपने पास रखें।

7. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने के बाद हाथ साफ किए बिना उन्हें अपने चेहरे और मुंह पर ना लगाएं।

8. बीमार लोगों की देखभाल के दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। अपनी नाक और मुंह को कवर करके रखें।

9. रोगी के बर्तन और कपड़ों का उपयोग करने से बचें।

10. हमेशा अपने बच्चे के पास टिशू का एक पैकेट ज़रूर रखें और उन्हें इसे छींकते या खांसते वक्त इस्तेमाल करना सिखाएं। उन्हें सिखाएं अगर चेहरे पर खुजली हो रही हो, तो टिशू की मदद से ही खुजाएं। ऐसा करने से बच्चे को इंफेक्शन लगने का ख़तरा काफी कम हो जाएगा।