शेयर बाजार: निफ्टी में बनी तेजी की उम्मीद, 25 हजार पार होते ही खुल सकता है नया रास्ता
बीते हफ्ते निफ्टी सीमित दायरे में ट्रेड हुआ लेकिन अंत में 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ 24,700 के करीब बंद हुआ। आनंद राठी ग्रुप के टेक्निकल विश्लेषक जिगर एस पटेल के अनुसार 24,400 का स्तर अहम सपोर्ट बना हुआ है। 25,000 के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर बाजार 25,400 की ओर बढ़ सकता है।