IND Vs ENG Score Updates: जानिए लंच तक कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन, इस खिलाड़ी ने जड़ा अर्धशतक

डीएन ब्यूरो

भारत और इंग्लैंड की टीम चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जानिए लंच टाइम तक भारतीय टीम का क्या स्कोर रहा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम


चेन्नईः भारत और इंग्लैंड की टीम चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। आज के खेल में टीम इंडिया में कुछ खास बदलाव देखने को मिले हैं।

विराट कोहली ने टीम में तीन बदलाव भी किए हैं। मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। कुलदीप यादव को भी दो साल बाद खेलने का मौका मिला है। अक्षर पटेल डेब्यू कर रहे हैं। बुमराह, नदीम और सुंदर इस मैच का हिस्सा नहीं हैं।

पहले दिन का लंच ब्रेक हो गया है। इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन है। लंच ब्रेक तक रोहित शर्मा 80 रन बना चुके हैं। रहाणे पांच रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने इस मैच में भारत के तीन विकेट झटके हैं। पारी की शुरुआत करते हुए भारत को पहला झटका शून्य के स्कोर पर लगा। शुभमन गिल बिना खाता खोले ओली स्टोन की गेंद पर LBW होकर वापस लौटे। 

विराट कोहली और शुभमन गिल खाता नहीं खोल पाए जबकि पुजारा 21 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। 12.10 पर मैच दोबारा शुरू होगा।










संबंधित समाचार