Gorakhpur: पुलिस मुठभेड़ के दौरान कपड़ा व्यवसाई का हत्यारा गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान कपड़ा व्यवसाई का हत्यारा गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2024, 9:44 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद में पुलिस ने चिलुआताल में हुये अनिल गुप्ता हत्याकांड के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल अभियुक्त के पास से असलहा व लूटी हुई सोने की चेन और बाइक बरामद की है। यह मुठभेड़ देर रात गडेशपुरम मेन हाइवे पर हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर (Gorakhpur) ने अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल व एसओजी टीम के नेतृत्व में मय पुलिस टीम ने थाना स्थानीय में पंजीकृत मुकदमा संख्या 831/2024 धारा 103(1), 309(4) भा0न्या0सं0 से संबंधित वांछित अभियुक्त मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद रईस को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। 

क्या-क्या हुआ बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त हुमांयूपुर उत्तरी श्रीवास्तव गली थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .0315 बोर, 01 अदद लूट की सोने की चैन, 01 अदद मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त मो0 सैफ के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या था मलाला
दरअसल, बीते दिनों बुधवार को चिलुआताल में कपड़ा व्यवसायी अनिल गुप्ता (Anil Gupta) की धारदार हथियार से हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया था। निर्मम हत्या को लेकर व्यापारियों में आक्रोश था। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर आज मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।