कासगंज: सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

डीएन ब्यूरो

कासगंज में सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या मैं माँ हरिपदी गंगाजी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुरोहितों से अपने पितृ दोष से मुक्ति के लिए घाट पर पूजा अर्चना की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



कासगंज: सनातन धर्म की परंपरा में आस्था रखने वाले हिंदुओं के जीवन मे आज के दिन का विशेष महत्व है, आज के दिन सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या मैं माँ हरिपदी गंगाजी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुरोहितों से अपने पितृ दोष से मुक्ति के लिए घाट पर पूजा अर्चना की।

सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान वराह की जन्मस्थली सोरोंजी स्थिति माँ हरिपदी गंगा के घाट पर पहुंचने लगी थी, वाहनों की लम्बी कतार के चलते कासगंज बरेली हाई वे पर जाम के हालात उत्पन्न हो गए, वाहन धीमी गति से रेंगते रहे।

 

सबसे चौकाने वाली बात तो ये है कि इसी जनपद में बीते माह पहले एटा जनपद के जैथरा क्षेत्र से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से 25 जानें अकालमृत्यु के गाल मैं समां गई, परंतु इसके वावजूद बड़ी संख्या मैं ट्रैक्टर ट्रॉली पर श्रद्धालुओं ने आना बंद नही किया। आज भी सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली मैं भरकर श्रद्धालु गंगा के घाट पर पहुंचे, आस्था के आगे कानून भी नतमस्तक होता दिखाई दिया। 

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभिन्न प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं द्वारा सोमवती अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति के लिए सोरोंजी का विशेष महत्व है, जिसके चलते ऐसे पर्वों पर हमेशा भारी भीड़ का आना सामान्य बात हो गई है। पिंड दान का आज के दिन विशेष महत्व होता है।










संबंधित समाचार