Karnataka: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध को एनआईए ने जानिए कैसे किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय जांच एजेंसी ने बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध को एनआईए ने किया गिरफ्तार
बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध को एनआईए ने किया गिरफ्तार


बेंगलुरु: एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के संदिग्ध को बुधवार को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों ने बताया कि वह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की कस्टडी में है। संदिग्ध की पहचान कथित रूप से शब्बीर के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के ही बेलारी का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे धमाके की जांच NIA को, जानिये अब तक के खुलासे 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एनआईए उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें | Oxygen Shortage: कर्नाटक के आरका हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी, दो मरीजों की मौत

बता दें कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम दस लोग घायल हुए थे। धमाके में आईईडी का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें टाइमर फिट किया गया था। इस घटना के बाद कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए, जिससे संदिग्ध की पहचान की गई।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के कैफे में रहस्यमयी तरीके से भीषण विस्फोट, मची चीख पुकार 

जांच टीम ने कथित रूप से संदिग्ध की रूट मैपिंग की और उसे पकड़ने की कोशिश की। 1 मार्च को संदिग्ध को कैफे में देखा गया था, जिसने अपने हाथ में कथित तौर पर इडली की प्लेट ले रखी थी और अपने कंधे पर बैग टांग रखा था, जिसमें आशंका है कि वह आईईडी बम लेकर आया था।

यह भी पढ़ें | आग की लपटों से घिरा बेंगलुरु का रेस्तरां, 11 झुलसे

एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में उसी शख्स को कैफे की तरफ जाते भी देखा गया था। जांच टीम ने कैफे के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए और पाया कि शख्स ने ब्लास्ट के बाद फरार होने के दौरान कपड़े भी बदले थे। एक वीडियो में संदिग्ध को कथित रूप से शर्ट, कैप, चश्मा और फेस मास्क लगाते देखा गया था। एक अन्य वीडियो में वह पर्पल रंग का टी-शर्ट पहनते नजर आया था।










संबंधित समाचार