Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे धमाके की जांच NIA को, जानिये अब तक के खुलासे
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे धमाके की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये धमाके में हुए अब तक के खुलासे
बेंगलुरु: देश के आईटी हब बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए धमाके में 10 लोग घायल हो गये थे। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले में आतंकी साजिश की भी आशंका जताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस धमाके के जाच अब एनआईए को सौंप दी है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के कैफे में रहस्यमयी तरीके से भीषण विस्फोट, मची चीख पुकार
यह भी पढ़ें |
Rameswaram Cafe: रामेश्वरम कैफे विस्फोट केस में NIA का बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु के राजाजीनगर स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए इस विस्फोट के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने कड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स दिखाई दिया है, जो कैफे के अंदर एक बैग रखता दिख रहा है। विस्फोट के बाद कैफे समेत आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी।
पुलिस का मानना है कि विस्फोट को अंजाम देने के लिए टाइमर के साथ एक आईईडी डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था।
यह भी पढ़ें |
आग की लपटों से घिरा बेंगलुरु का रेस्तरां, 11 झुलसे
यह भी पढ़ें: दिल्ली में लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में 10 घायलों का इलाज जारी है।
रामेश्वरम कैफे के मालिक राघवेंद्र राव है, जो एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जिन्हें खाद्य उद्योग में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह आईडीसी किचन के संस्थापक और प्रमोटर हैं। वह रामेश्वरम कैफे श्रृंखला में संचालन का नेतृत्व करते हैं।