कन्नौज: भंडारे का प्रसाद खाने से दो दर्जन लोग बीमार, गांव में मचा हाहाकार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

यूपी के कन्नौज में कथा का प्रसाद खाने वाले लोगों के बीमार होने के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



कन्नौज: जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के जयसिंहपुर में कथा का प्रसाद खाने से बच्चों सहित 21 लोगों की हालत बिगड़ गई। बीमार लोगों को सौ सैया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गांव में कथा समाप्त होने पर भंडारे का कार्यक्रम चल रहा था तभी भंडारे में खाना खाने वाले लोगों की फूड पॉइजनिंग के चलते हालत बिगड़ गए। गांव के कुछ लोगों ने खाने मे गंगाजल कट्टी डालने के दौरान उसी में कुछ गड़बड़ी होने की आशंका जताई है। 

यह भी पढ़ें | kannauj News: बच्चों से भरी स्कूली वैन में लगी आग, मच गई चीख पुकार

हादसे में बीमार हुए सभी लोगों को सौ सैया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उन सभी का इलाज जारी है। 

अस्पताल में भर्ती लोगों की सूची

यह भी पढ़ें | कन्‍नौज: दूध के लिए नहीं थे रुपये तो मासूम को गला दबा कर मार डाला

 राखी (20), शकुन्तला (60), अनिकेत (11), सुखदेवी (35), नेहा (19), सलोनी (17), आकांक्षा (14), सन्नी (7), मानवी (5), देवकी (15), मीना (55), प्रिया (10), मुस्कान (16), शिवन्या  ( 7), सचिन (18), सुन्दरी (6), बादल (8), कांति (35), कौशल (37),  नीरज (37), नंदनी (10) उम्र शामिल हैं।










संबंधित समाचार