कन्नौज: दूध के लिए नहीं थे रुपये तो मासूम को गला दबा कर मार डाला
दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक में कुपोषण, गरीबी और बीमारी पर तब भी फाइलें बन रही होंगी जब राजधानी से मात्र 150 किमी दूर छिबरामऊ में रहने वाली गरीब मां ने अपने मासूम दुधमुहे की चीखों को गला दबाकर हमेशा के लिए शांत कर दिया होगा। बच्चा कई दिनों से भूखा था।