कन्नौज: भाजपा नेता से अभद्रता, व्यापारी संगठन ने खोला मोर्चा

कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भाजपा नेता सौरभ गुप्ता के साथ की गई अभद्रता वाला मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2024, 3:50 PM IST
google-preferred

कन्नौज: (Kannauj) जिले के तिर्वा कोतवाली निरीक्षक (Tirwa Police Station Inspector) जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh) द्वारा भाजपा नेता (BJP Leader) सौरभ गुप्ता (Sourabh Gupta) के साथ की गई अभद्रता वाला मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तिर्वा नगर पंचायत के सभी सभासदों (Panchayat Members) के साथ साथ व्यापारी संगठन (Traders Association) ने तिर्वा कोतवाली निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

व्यापारी संगठन ने की कार्यवाही की मांग

व्यापारी संगठन ने जहां बैठक कर प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ विरोध प्रकट किया वही तिर्वा नगर पंचायत के सभी सभासदों ने पुलिस अधीक्षक (SP) को प्रार्थना पत्र देकर तिर्वा कोतवाली निरीक्षक जीतेंद्र प्रताप सिंह पर कार्यवाही की मांग की है। 

एसपी को दी शिकायत 

शिकायत पत्र में सभासदों ने लिखा है कि तिर्वा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह जिनका नगर के आम नागरिकों के प्रति बहुत उग्र एवं दुष्प्रभावी व्यवहार होने के कारण नगर के दुकानदार व नागरीकगण आए दिन शिकवा शिकायत करते रहते हैं। जिससे नगर की थाना पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया अच्छा नहीं है। कल शाम को नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया के भाई व उनके प्रतिनिधि के साथ कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने अभद्रता की सारी हद्द पार करने वाली घटना कारित की गई। ऐसी निरंकुश अधिकारियों के रहते हमारे नगर में नागरिकों की गरिमा सदैव धूमिल होने की पूर्ण संभावना के साथ-साथ सरकार विरोधी भी साबित होगी। ऐसी स्थिति में उक्त प्रभारी निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना न्याय उचित है।