Kannauj: काली नदी में मिला बुजुर्ग का शव, इलाके में फैली सनसनी

यूपी के कन्नौज में गुरुवार को नदी किनारे एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 June 2024, 6:11 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद में काली नदी में एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव का है।

घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।  परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या किये जाने की आशंका जतायी है। 

सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में तहसीपुर गांव के सामने पुल के पास ग्रामीणों ने काली नदी में शव देखा। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह सामने आएगी। छानबीन और पूछताछ चल रही है। 

Published : 
  • 14 June 2024, 6:11 PM IST

Advertisement
Advertisement