

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से कम से कम 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 40 से अधिक लापता होने की सूचना है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने की घटना में अब तक कम से कम 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से 40 से अधिक लोगों के लापता होने की सूचना है। हालांकि खबर लिखे जाे के वक्त तक पुलिस ने इस घटना में केवल 13 मौतों की पुष्टि की।
घटना के बाद से बीती देर रात तक राहत और बचाव कार्य चलाया गया। लेकिन अब शनिवार सुबह से रेसक्यू अभियान को और तेज कर दिया गया है। भारतीय सेना के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। NDRF, SDRF, ITBP और BSF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। लापता लोगों को तलाशने का अभियान जोरों पर है।
भारतीय वायुसेना ने शनिवार सुबह बताया कि अब तक 29 लोगों को बचाया गया है। इनमें से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बालटाल के नीलगरार पहुंचे है।
BSF की तरफ से बताया गया है कि BSF MI-17 हेलिकॉप्टर से 9 शवों को नीलगढ़ से श्रीनगर ले जाया गया है. बादल फटने से प्रभावित इलाकों के पास लगातार मलबा साफ किया जा रहा है और लापता लोगों की तलाश जारी है।