हिंदी
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीनगर में दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक Patwari और एक Chowkidar शामिल हैं, जो जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में तैनात थे।
श्रीनगर में Patwari और Chowkidar गिरफ्तार
Srinagar: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीनगर में दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक Patwari और एक Chowkidar शामिल हैं, जो जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में तैनात थे।
CBI द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, Patwari पर आरोप था कि उसने शिकायतकर्ता की भूमि के सीमांकन (डिमार्केशन) के बदले 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की सूचना CBI को दी, जिसके बाद एजेंसी ने जांच शुरू की।
Uttarakhand News: रामनगर में पेंशनर्स की बैठक, EPS-95 मुद्दे पर उबाल, 20 जनवरी को अनशन का ऐलान
CBI ने 15 जनवरी 2026 को मामला दर्ज कर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। कार्रवाई के दौरान Patwari अपने सहयोगी Chowkidar के साथ मिलकर 15,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार कर रहा था। इसी दौरान CBI की टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
CBI ने इस मामले में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं—
दोनों ही आरोपी सरकारी सेवक हैं और भूमि संबंधी कार्यों में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
CBI की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। सरकारी कामों में रिश्वतखोरी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं और ऐसे मामलों में CBI की तत्परता आम जनता के लिए भरोसे की बात है।
दो दोस्त खिचड़ी ले जा रहे थे बुआ के घर, अचानक हुआ ऐसा हादसा… खुशी मातम में बदली; जानें पूरा मामला
CBI ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। यह भी जांच की जा रही है कि इस रिश्वतखोरी में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी शामिल तो नहीं है। CBI ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है, तो उसकी सूचना तत्काल जांच एजेंसियों को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।